logo-image

Goldy Brar Terrorist: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ UAPA के तहत आतंकी घोषित, केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को UAPA के तहत गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है. कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार द्वारा लखबीर सिंह लंडा को आतंकी घोषित किया गया था.

Updated on: 01 Jan 2024, 05:51 PM

नई दिल्ली :

Goldy Brar Terrorist: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को UAPA के तहत गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है. कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार द्वारा लखबीर सिंह लंडा को आतंकी घोषित किया गया था. बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों फिलहाल कनाडा में छिपे हैं, जो सीमा पार से हथियार व नशे की तस्करी और पंजाब में रंगदारी से जुड़े मामलों में शामिल हैं. गोल्डी बराड़ के बारे में बताया जाता है कि, वो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास साथी है. साथ ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने ही इसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी.