logo-image
लोकसभा चुनाव

ताजमहल की जमीन शाहजहां ने चोरी से हड़पी थी: सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि बीजेपी का ताजमहल तोड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन मुस्लिम शासन के दौरान तोड़े गए हजारों मंदिरों के बदले में सिर्फ तीन मंदिर चाहते हैं।

Updated on: 19 Oct 2017, 10:25 AM

highlights

  • स्वामी ने कहा कि मुस्लिम शासन के दौरान तोड़े गए हजारों मंदिरों के बदले में सिर्फ तीन मंदिर चाहते हैं
  • बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा था कि ताज महल गद्दारों के द्वारा बनाया गया है और इसे भारतीय इतिहास से हटा दिया जाना चाहिए

नई दिल्ली:

ताजमहल पर नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि उन्होंने उन कागजातों को पाया है, जिसमें जयपुर के राजा से मुगल सम्राट शाहजहां ने उस जमीन को चोरी किया था, जहां ताजमहल बना हुआ है।

स्वामी ने कहा, 'इस बात का प्रमाण है कि शाहजहां ने जयपुर के राजा- महाराजाओं से जबरन उस जमीन को बेचने के लिए कहा था, जहां ताजमहल स्थित है। शाहजहां ने उन लोगों हड़जाने के रूप में 40 गांव दिए थे, जो कि ताज महल की जमीन के मूल्यों के मुकाबले कुछ भा नहीं थी।'

इसके अलावा स्वामी ने कहा, 'कागजातों से यह भी पता चलता है कि उस जमीन पर एक मंदिर थी, लेकिन यह अब तक साफ नहीं है कि क्या उस मंदिर को तोड़कर ताज महल को बनाया गया था।'

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि बीजेपी का ताजमहल तोड़ने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन मुस्लिम शासन के दौरान तोड़े गए हजारों मंदिरों के बदले में सिर्फ तीन मंदिर चाहते हैं।

स्वामी ने कहा, 'हमने निर्णय किया है कि इस्लामिक शासन के दौरान ढाहे गए हजारों मंदिरों के बदले सिर्फ तीन मंदिर की स्थापना हो। जो कि अयोध्या में राम, मथुरा में कृष्ण और वाराणसी में काशी विश्वनाथ हैं। ये तीनों, जब एक बार मिल जाएंगे, तो हम बाकी 40,000 के बारे में चिंतित नहीं होंगे।'

बता दें कि हालिया ताज महल विवाद उस वक्त जोर पकड़ा, जब बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा था कि इसे गद्दारों के द्वारा बनाया गया है और इसे भारतीय इतिहास से हटा दिया जाना चाहिए।

संगीत सोम ने कहा था, 'ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया था, इसलिए इसका इतिहास में जिक्र नहीं होना चाहिए। ताजमहल बनाने वाले ने अपने पिता को कैद में डाला था। देश का इतिहास अब तक बिगड़ा हुआ था जिसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है।'

और पढ़ें: बीजेपी सांसद विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- ताजमहल पहले शिव मंदिर था

जवाब में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने संगीत सोम पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि ताजमहल के अलावा राष्ट्रपति भवन और संसद भी गुलामी के प्रतीक हैं, इन सबको भी मिटा देना चाहिए।

इसके बाद एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी ने कहा था, 'हैदराबाद हाउस भी 'गद्दारों' ने बनाया था। तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी करना छोड़ देंगे?

हालांकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना सुर बदलते हुए कहा था, 'यह कोई मायने नहीं रखता है कि ताजमहल को किसने और किस कारण से बनवाया है, लेकिन यह भारतीय मजदूरों के खून और पसीने से बनाई गई है।'

आदित्यनाथ ने कहा, 'ताजमहल पर्यटन के दृष्टिकोण से हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए यह हमारी प्राथमिकता है कि हम वहां पर्यटकों को सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करें।'

गौरतलब है कि योगी सरकार ने हाल ही में जारी की गई टूरिज्म लिस्ट से ताज महल को बाहर कर दिया था, जिसके बाद काफी बवाल मचा और सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना भी की गई।

और पढ़ें: 'इतिहास की अज्ञानता' के लिए जावेद अख्तर ने संगीत सोम को आड़े हाथ लिया