logo-image

पद्मावत का विरोध कर चर्चा में आए थे सूरजपाल अम्मू, बीजेपी से दिया इस्तीफा

करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्राथमिक सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है।

Updated on: 31 Jan 2018, 09:38 PM

नई दिल्ली:

करणी सेना के नेता सूरजपाल अम्मू ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्राथमिक सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है। अम्मू फिल्म पद्मावत के खिलाफ मोर्चा खोलकर सुर्खियों में आए थे।

इससे पहले अम्मू जेल में थे। जमानत मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बीजेपी से अलग होने की बात कहीं। अम्मू करणी सेना में महासचिव के पद पर थे।

इससे पहले वह बीजेपी हरियाणा के प्रवक्‍ता पद से पहले ही इस्‍तीफा दे दिया था। इन्हें मंगलवार को ही जमानत मिली थी। उनके परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

गिरफ्तारी के बाद अम्‍मू को गुरुग्राम के भोंडसी जेल रखा गया था। दो दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें