logo-image

कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बीजेपी और आरएसएस का बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बीजेपी और आरएसएस ने बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया।

Updated on: 17 Oct 2016, 04:18 PM

बेंगलुरु:

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बीजेपी और आरएसएस ने बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया।

दरअसल, रविवार सुबह बेंगलुरु के दिल कहे जाने वाले एमजी रोड से महज एक किलोमीटर दूर शिवाजीनगर में दिनदहाड़े कुछ लोगों ने 35 साल के आरएसएस कार्यकर्ता रुद्रेश आर की धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में रुद्रेश की मौत हो गई।

आरएसएस नेता पर हमले की खबर फैलते ही कुछ ही देर में दर्जनों आरएसएस कार्यकर्ता कमर्शियल रोड पुलिस स्टेशन पर जमा हो गए और कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने रुद्रेश के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग भी की।

प्रदर्शनकारियों ने कमर्शियल रोड को एक घंटे से भी ज्यादा समय तक के लिए जाम कर दिया, जिसकी वजह से यातायात बाधित रहा। बाद में प्रदर्शनकारी उस जगह पर पहुंचे जहां रुद्रेश की हत्या हुई थी, और धरने पर बैठ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।