logo-image

पीएम मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शिक्षा में सहयोग को बताया महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि शिक्षा तथा शोध में सहयोग भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों का एक सबसे अहम पहलू है।

Updated on: 10 Apr 2017, 05:18 PM

highlights

  • टर्नबुल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर
  • दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार की समीक्षा की

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम आपके नेतृत्व में रिश्तों के नए मील के पत्थर को छुएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि शिक्षा तथा शोध में सहयोग भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों का एक सबसे अहम पहलू है।

उन्होंने कहा कि दोनों ही देश यह स्वीकार करते हैं कि हमारे समाज की समृद्धि के लिए शिक्षा तथा नवाचार का महत्वपूर्ण स्थान है।

और पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 6 करार, आतंकवाद और शिक्षा पर रहा जोर, पीएम ने दी कोहली-स्मिथ की मिसाल

भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विस्तार की समीक्षा की।

उन्होंने कहा, 'दोनों देशों ने कई भविष्यगामी फैसले लिए हैं, जो हमारी साझेदारी को और मजबूत करेंगे। साथ ही हमने हमारे व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर अगले दौर की वार्ता करने का भी फैसला किया है।'

टर्नबुल चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचे हैं।

और पढ़ें: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया सीबीआई, ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप, राज्यसभा में हंगामा