logo-image

हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम दो अक्टूबर से होगा लागू, जेटली ने की थी आम बजट में घोषणा

नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम को सरकार दो अक्टूबर से लॉन्च करेगी। इस स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में की थी।

Updated on: 02 Feb 2018, 06:44 PM

नई दिल्ली:

नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम को सरकार दो अक्टूबर से लॉन्च करेगी। इस स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में की थी। घोषणा के अनुसार सरकार 10 करोड़ परिवारों (करीब 50 करोड़ लोग) का सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य खर्चा उठाएगी।

वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार की इस योजना से देश की 40 फीसदी आबादी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा था, 'हमने हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 1200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है और अब 10 करोड़ गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी कार्यक्रम होगा।'

इसे भी पढ़ेंः सरकार ने शुरू की दुनिया की सबसेे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, 10 करोड़ फैमिली को सालाना 5 लाख का कवर

इतना ही नहीं बजट भाषण के दौरान जेटली ने कहा था कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार मौजूदा जिला अस्पतालों को अपग्रेड करेगी और साथ ही 24 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी।

जेटली ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार मौजूदा जिला अस्पतालों को अपग्रेड करेगी और साथ ही 24 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करेगी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें