logo-image

जेटली बोले, 'गेम चेंजर' साबित होगा नोटबंदी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी पर कहा है कि यह फैसला 'गेम चेंजर' साबित होगा।

Updated on: 01 Dec 2016, 05:19 PM

highlights

  • जीएसटी और नोटबंदी अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा
  • नोटबंदी से मजबूत होगी भारतीय अर्थव्यवस्था: जेटली
  • नेता और मीडिया वाले नहीं बदले, देश में सब बदल गया: जेटली

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी पर कहा है कि यह फैसला 'गेम चेंजर' साबित होगा। उन्होंने इससे होने वाले नुकसान की बातों को खारिज किया। जेटली ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि जीएसटी और नोटबंदी गेम चेंजर साबित होगा। यह इसलिए कि जीएसटी में केंद्र और राज्य के लिए अधिक टैक्स का प्रावधान किया गया है। इससे लीकेज पर रोक लगेगी।'

जेटली ने नोटबंदी के फैसले पर कहा कि छुपी हुई नकदी बाहर आना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।  उन्होंने कहा कि वगैर किसी समस्या के पूरे देश में फैसले को लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, 'जीएसटी से आर्थिक समानता आएगी, सामान सस्ता होगा। लोगों को अलग अलग टैक्स से मुक्ति मिलेगी।'

भुवनेश्वर में 'इंडियन इकॉनोमी- द न्यू नॉर्म' सेमिनार को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि नेता और मीडिया वाले नहीं बदले, इसके अलावा देश में सब बदल गया।