logo-image
लोकसभा चुनाव

जेपी नड्डा बोले- कहीं शोभायात्रा पर अटैक कहीं कुछ, कहीं कुछ... 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को कर्नाटक के होसापेटे में कार्यकर्ता समवेश को संबोधित किया है. इस दौरान जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कर्नाटक दुनिया का एक लीडिंग आईटी हब के रूप में विकसित हो रहा है.

Updated on: 17 Apr 2022, 10:06 PM

नई दिल्ली:

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को कर्नाटक के होसापेटे में कार्यकर्ता समवेश को संबोधित किया है. इस दौरान जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कर्नाटक दुनिया का एक लीडिंग आईटी हब के रूप में विकसित हो रहा है. कर्नाटक के लोग उद्यमी हैं, मेहनती हैं और आगे बढ़कर चलने की तमन्ना लेकर चलने वाले लोग हैं. कर्नाटक पुरातन संस्कृतियों को संभालकर नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए तत्पर है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि भारत अब सिर्फ भारत की सेवा के लिए नहीं जाना जा रहा है, आज भारत दुनिया में योगदान देते हुए, दुनिया को आगे बढ़ाने के लिए मोदी के नेतृत्व में काम कर रहा है. कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मोदी सरकार ने देश भर के 80 करोड़ गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 गेहूं/चावल देने का काम किया. कर्नाटक में लगभग 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि नॉर्थ ईस्ट में पहली बार हमारी मिली-जुली सरकार आई थी, इस बार हमारी विशुद्ध भाजपा की सरकार आई है. इन नतीजों को देखकर कुछ लोग राजनीति में बौखला गए हैं और उनकी बौखलाहट कहीं न कहीं समाज को विघटित करने के षड्यंत्रों के साथ जुड़ जाती है. कहीं शोभायात्रा पर अटैक कहीं कुछ, कहीं कुछ... 

नड्डा ने आगे कहा कि चुनावों में भाजपा के नतीजों को देखकर कुछ लोग बौखला गए हैं. देश में डिजाइंड तरीके से समाज को खंडित करने की कोशिश हो रही है.