logo-image

केंदीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल बोले, आतंकी हमले का भारत पाकिस्तान को देगा उचित जवाब

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने सुंजवान में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इसका जवाब पाकिस्तान को दिया जाएगा।

Updated on: 12 Feb 2018, 01:35 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने सुंजवान में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इसका जवाब पाकिस्तान को दिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर शनिवार को हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और एक नागरिक की भी मौत हो गई।

सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में चार आतंकियों को भी मार गिराया है। इससे पहले शनिवार को तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर थी। अन्य आतंकियों के अभी भी छिपे होने की आशंका है।

उन्होंने कहा,'हमारे सैनिकों मे पाकिस्कान को उचित जवाब दिया है। आतंकियों ने कायरतापूर्वक सेना के कैंप पर हमला किया जब वो सो रहे थे। पाकिस्तान को भारत सही समय पर सही जवाब देगा।'

जूनियर कमीशंड अधिकारियों की आवासीय इमारत में आतंकवादियों के सफाए के लिए हर कमरे की तलाशी ली जा रही है। छिपे हुए आतंकवादियों को निकालने के लिये उधमपुर में सेना के उत्तरी कमान के मुख्यालय से सेना के पैराकमांडर्स को लाया गया है।

और पढ़ें: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में अब तक 20 लोगों की मौत, 75 घायल