logo-image
लोकसभा चुनाव

GT vs RCB : गुजरात टायटंस ने दिया 201 रनों का लक्ष्य, साईं सुदर्शन और शाहरुख खान ने लगाई फिफ्टी

GT vs RCB : गुजरात टायटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का लक्ष्य तय कर दिया है. अब यदि RCB को ये मैच जीतना है, तो हर हाल में 201 रन बनाने होंगे...

Updated on: 28 Apr 2024, 05:25 PM

नई दिल्ली:

GT vs RCB Live Update : आईपीएल 2024 के 45वां मुकाबला गुजरात टायटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टायटंस की टीम ने 200 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है. गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा, शाहरुख खान ने भी आज फिफ्टी लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

गुजरात टायटंस ने दिया 201 रनों का टारगेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टायटंस की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 200 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. गुजरात की पारी की बात करें, तो उन्हें पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा, जब वह 5 रन बनाकर स्वपनिल सिंह का शिकार हुए. इसके बाद शुभमन गिल 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शाहरुख खान और साईं सुदर्शन के बीच अच्छी साझेदारी हुई, जिसने गुजरात की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया.

मोहम्मद सिराज ने शाहरुख खान को 58 के स्कोर पर चलता कर दिया. शाहरुख 30 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में साईं सुदर्शन 49 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरी छोर से डेविड मिलर 19 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 200 रन बना दिए.

ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्यक

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर

ये भी पढ़ें : VIDEO : 'उस वक्त सब बदल गया', रिंकू सिंह ने सुनाई अपने फेवरेट टैटू के पीछे की इमोशनल स्टोरी