logo-image

Anupriya Patel: केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को Z सिक्योरिटी, गृह मंत्रालय का फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में अपना दल (सोनेलाल) Apna Dal (Sonelal) प्रमुख अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.

Updated on: 09 Mar 2024, 02:56 PM

नई दिल्ली :

Anupriya Patel gets Z category security: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में अपना दल (सोनेलाल) Apna Dal (Sonelal) प्रमुख अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की खतरे के आकलन रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का ये फैसला आया है. गौरतलब है कि, इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. उन्नत सुरक्षा कवर के अनुसार, पटेल की चौबीसों घंटे सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडो तैनात किए जाएंगे. 

बता दें कि, Z श्रेणी की सुरक्षा के तहत, कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाते हैं, जिनमें वीआईपी के घर पर रहने वाले 10-सशस्त्र स्टैटिक गार्ड, छह राउंड-द-क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12-सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो, शिफ्ट में दो चौकीदार और तीन ट्रेंड ड्राइवर शामिल होते हैं. 

गौरतलब है कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय देश के महत्वपूर्ण लोगों पर खतरों को लेकर नियमित बैठकें करता है. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच जनवरी में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को Z+ सुरक्षा दी गई थी.