logo-image
लोकसभा चुनाव

AmbedkarJayanti: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने किया बाबा साहेब को नमन, मायावती ने साधा राजनीतिक दलों पर निशाना

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. उन्हें राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता भी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीएसपी मुखिया मायावती, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जैसे दिग्गज नेताओं ने...

Updated on: 14 Apr 2022, 09:33 AM

highlights

  • बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर की 131वीं जयंती
  • राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब को किया नमन
  • मायावती ने राजनीतिक दलों पर साधा निशाना

नई दिल्ली:

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2022) पूरे देश में मनाई जा रही है. उन्हें राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता भी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), बीएसपी मुखिया मायावती (BSP Chief Mayawati), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जैसे दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती है. उन्हें भारत के संविधान के निर्माता के तौर पर जाना जाता है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति कोविंद ने अम्बेडकर जयंती की दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अम्बेडकर जयंती पर बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संसद भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मायावती ने श्रद्धांजलि देने के साथ विरोधियों पर बोला हमला

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस दौरान विपक्षियों पर हमला भी बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत्-शत् नमन व हार्दिक श्रद्धा-सुमन. करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों तथा मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ. जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है.  जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं। यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसको दूध की मक्खी की तरह निकाल-बाहर कर दिया जाता है, जैसा कि अब तक यहां होता रहा है. इसीलिए इन वर्गों की हालत अभी तक मजबूर व लाचार, यह अति-दुःखद.

मुंबई में उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें मुंबई के दादर में श्रद्धांजलि दी.