logo-image

जम्मू-कश्मीर: अलगाववादियों के बंद से अमरनाथ यात्रा बाधित

कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर अमरनाथ तीर्थयात्रियों को जम्मू से घाटी की ओर जाने की मंजूरी नहीं दी गई।

Updated on: 08 Jul 2018, 12:07 PM

नई दिल्ली:

कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर अमरनाथ तीर्थयात्रियों को जम्मू से घाटी की ओर जाने की मंजूरी नहीं दी गई।

हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत की दूसरी बरसी के चलते अलगाववादियों ने बंद बुलाया था। आठ जुलाई 2016 को सुरक्षाबलों ने कोकरनाग में वानी और उसके दो सहयोगियों को मार गिराया था। 

पुलिस ने कहा,'आज जम्मू के भगवती नगर यात्रा निवास से घाटी की ओर किसी तीर्थयात्री को जाने की अनुमति नहीं है।'

श्री अमरनाथजी श्रायन बोर्ड (एसएएसबी) अधिकारियों ने कहा कि 10,107 तीर्थयात्रियों ने शनिवार को तीर्थयात्रा की। 

28 जून से शुरू हुई तीर्थयात्रा के तहत अब तक 28, 83,130 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़: गांव में खुले शराब के ठेकों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन