logo-image
लोकसभा चुनाव

मूर्ति तोड़फोड़ की घटनाओं पर बिफरे राजनाथ सिंह, बोले- असहिष्णुता भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं

शहीद उधम सिंह की मूर्ति के अनावरण के लिए पंजाब की यात्रा पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'असहिष्णुता हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकती।'

Updated on: 13 Mar 2018, 09:11 PM

नई दिल्ली:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को हाल में हुए देश भर के विभिन्न शहरों में मूर्तियों की तोड़फोड़ की आलोचना की। शहीद उधम सिंह की मूर्ति के अनावरण के लिए पंजाब की यात्रा पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'असहिष्णुता हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकती।'

उन्होंने कहा, 'भले आप उनकी विचारधारा से सहमत न हो लेकिन हिंसा भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकती। जो भी मूर्ति तोड़ेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

गौरतलब है कि त्रिपुरा चुनाव के बाद मूर्ति तोड़ने की घटनाओं मे एकाएक बढ़ोतरी हो गई थी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने मूर्तियों के आस-पास बढ़ाई सुरक्षा

इस दौरान सबसे पहले त्रिपुरा में लेनिन और तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाएं सामने आई। इसके बाद देश के कई शहरों में बाबा साहेब अंबेडकर, महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति के साथ तोड़- फोड़ की घटनाएं सामने आने लगी।

केंद्र सरकार ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए राज्यों को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी के घर विपक्ष की 'डिनर डिप्लोमेसी' शुरू, जुटे कई दलों के नेता