logo-image
लोकसभा चुनाव

मोइली ने कहा, आतंरिक चुनाव के ज़रिए राहुल गांधी बनना चाहते हैं कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा है कि राहुल गांधी आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिये पार्टी अध्यक्ष का पद लेना चाहते हैं।

Updated on: 15 Sep 2017, 06:01 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा है कि राहुल गांधी आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिये पार्टी अध्यक्ष का पद लेना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने संकेत दिये कि वो अगले महीने इस पद को ग्रहण कर सकते हैं।

अमेरिका की यात्रा पर गए राहुल गांधी जब पूछा गया था तो उन्होंने इसके संकेत दिये थे कि अगर पार्टी उनसे कहती है तो वह अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पार्टी नेता मोइली ने अनुसार राहुल गांधी के हाथ में कमान आना पार्टी के लिये गेम चेंजर साबित होगा।

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल लेनी चाहिये। अभी वो संगठने के चुनावों का इंतज़ार कर रहे हैं। ये पार्टी के लिए अच्छा होगा, साथ ही देश के लिए भी अच्छा होगा।'

और पढ़ें: CBI करेगी प्रद्युम्न हत्या मामले की जांच, खट्टर सरकार ने दिये आदेश

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में हर किसी को लगता है कि उनके अध्यक्ष बनने में देरी हो रही है। अब वो संगठन के चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनना चाहेंगे।'

मोइली ने कहा कि राज्यों में आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। जिसके बाद , जिसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस समिति स्तर पर चुनाव होगा।

और पढ़ें: रोहिंग्या संकट: सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश को दिया मदद का भरोसा

जब मोइली से पूछा गया कि कांग्रेस की संभावनाओं को बेहतर करने के लिये क्या कुछ करने की ज़रूरत है। तब मोइली ने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें एक निश्चित समय के अंदर पार्टी के राज्य प्रभारियों को बदलना चाहियेऔर राज्यों में संगठन की स्थिति में जमीनी स्तर पर बदलाव किया जाना चाहिए।'

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव पर मोइली ने कहा, 'कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बीजेपी की वापसी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।'

और पढ़ें: अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आधार कार्ड होगा ज़रूरी