logo-image

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

Updated on: 22 Oct 2017, 11:57 AM

highlights

  • जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
  • मारे गए आतंकी से हथियार और पाकिस्तानी करेंसी बरामद

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

इस बीच मारे गए आतंकी से सेना ने ग्रेनेड, राइफल और पाकिस्तान करेंसी बरामद किया है।

जवानों को सूचना मिली थी हंदवाड़ा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद जवानों ने इलाके की घेरबंदी कर दी। जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाई की।

दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि इलाके में कितने आतंकी घुसे हुए हैं।

लाइव अपडेट्स

# मारे गए आतंकी से पाकिस्तानी करेंसी और हथियार बरामद

मुठभेड़ को लेकर सेना या पुलिस के तरफ से मुठभेड़ को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें