logo-image
लोकसभा चुनाव

असम में अदालत परिसर में पति ने पत्नी की हत्या की

असम के डिब्रूगढ़ में शुक्रवार को एक पति ने जिला एवं सत्र न्यायालय के परिसर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

Updated on: 15 Jun 2018, 06:50 PM

गुवाहाटी:

असम के डिब्रूगढ़ में शुक्रवार को एक पति ने जिला एवं सत्र न्यायालय के परिसर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि घटना सुबह 10.30 बजे हुई, जब पूर्ण नाहर डेका ने अपनी पत्नी रीता नाहर डेका पर डिब्रूगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय के कक्ष के बाहर हमला कर दिया।

पति और पत्नी अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में अदालत पहुंचे थे। अचानक आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्वर बोराह ने कहा, 'पत्नी ने अपने पति के खिलाफ नौ महीने पहले प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उसने अपने पति पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। दोनों कक्ष के बाहर बैठे थे।'

सिद्धेश्वर बोराह ने कहा, 'हम महिला को डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'

आरोपी ने मीडिया से कहा कि उसने अपनी पत्नी को इसलिए मार दिया, क्योंकि उसने झूठा मामला दायर किया था।

गिरफ्तारी के बाद डेका ने कहा, 'मैं बेगुनाह हूं। उसने झूठा मामला दायर किया था, जिसमें मेरी बेटी को भी शामिल कर लिया था। जमानत पर रिहा होने के बाद भी उसने मुझे घर नहीं आने दिया। इसलिए मैंने आज उसकी हत्या कर दी।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें