logo-image

BSF जवान का Video हुआ वायरल, सेना के अधिकारियों पर लगाया राशन बेचकर खाने का आरोप, राजनाथ ने मांगी रिपोर्ट

सोशल मीडिया फेसबुक पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें खुद को बीएसएफ का जवान बताने वाला एक शख्स बेहद सनसनीखेज दावे कर रहा है

Updated on: 10 Jan 2017, 12:36 AM

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया फेसबुक पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बीएसएफ का एक जवान भारतीय आर्मी को मिलने वाले घटिया खाने को लेकर सनसनीखेज दावे कर रहा है।

वीडियो में बीएसएफ की 29 वीं बटालियन के सदस्य तेज बहादुर यादव कह रहे हैं, 'चाहे कितना भी बर्फ हो, बारिश हो, तूफान फिर भी हम इन हालातों में ड्यूटी करते हैं लेकिन हमारी समस्या को ना मीडिया दिखाता है और ना ही मंत्री सुनते हैं।'

जवान वीडियो में कह रहा है, 'कोई भी सरकार आए हमारी हालत नहीं बदली। हम किसी सरकार के खिलाफ आरोप नहीं लगाना चाहते क्योंकि सरकार हमें हर चीज और हर सामान देती है। लेकिन उच्च अधिकारी बेच कर खा जाते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम लोगों को कुछ नहीं मिलता।' खाने का जिक्र करता हुआ जवान कहता है कि नाश्ते में सिर्फ एक पराठा और चाय मिलता है, उसके साथ अचार तक नहीं होता है। दोपहर के खाने में दाल में सिर्फ हल्दी और नमक होता है। मैं फिर कहता हूं कि सरकार हमें सब कुछ देती है। स्टोर भरे पड़े हैं, मगर वह सब कुछ बाजार में चला जाता है। इसकी जांच होनी चाहिए।'

बीएसएफ जवान ने अपने वीडियो में पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं इसकी जांच कराएं। दोस्तों ये वीडियो डालने के बाद मैं शायद रहूं या न रहूं क्योंकि अधिकारियों के बहुत बड़े हाथ हैं। वह कुछ भी करवा सकते हैं और मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। जवान ने फेसबुक पर कुल तीन वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।

हालांकि बीएसएफ ने कहा है कि जिस जवान ने वीडियो बनाया है वो आदतन अपराधी है और बिना इजाजत लिए गायब रहता है। वो कई सीनियर अधिकारियों के साथ बदतमीजी भी कर चुका है। जिस जगह जवान ने वीडियो बनाया है उस जगह की भी बीएसएफ जांच कर रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।