logo-image

राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार, डिनर पर पीएम मोदी से होगी मुलाक़ात

बिहार में महागठबंधन में जारी संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी से होगी।

Updated on: 22 Jul 2017, 06:06 PM

highlights

  • बिहार में महागठबंधन में जारी संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी से होगी
  • कुमार बिहार सरकार में सहयोगी लालू यादव के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं

नई दिल्ली:

बिहार में महागठबंधन में जारी संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार शाम कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। बता दें कि शनिवार को ही नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच तकरार चल रहा है।

कांग्रेस इस पूरे मामले में दोनों दलों के बीच मध्यस्थता की कोशिश कर रही है, हालांकि अभी तक उसे इस दिशा में सफलता नहीं मिल पाई है।

माना जा रहा है कि नीतीश और राहुल के बीच होने वाली मुलाकात में बिहार के महागठबंधन में जारी गतिरोध को खत्म किए जाने को लेकर बातचीत हो सकती है।

कुमार बिहार सरकार में सहयोगी लालू यादव के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही विपक्षी दल उन पर तेजस्वी और लालू यादव के परिवार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगा रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जब एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को नीतीश कुमार ने समर्थन दिया था, तब कांग्रेस के साथ आरजेडी ने उन पर निशाना साधा था। इसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेताओं को नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी नहीं करने की नसीहत दी थी।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विदाई के सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किया है।

पीएम मोदी के डिनर कार्यक्रम में शामिल होंगे नीतीश कुमार

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर के आधार पर तेजस्वी से इस्तीफा लिए जाने की मांग को सिरे से खारिज कर चुकी है, वहीं जेडीयू इस मामले कार्रवाई की मांग पर अड़ी हुई है।

JDU ने बोला तेजस्वी पर हमला, कहा- जिसे बोलना है वे कान में रूई डाल कर बैठे हैं क्या?