logo-image
लोकसभा चुनाव

Google Chrome यूजर्स तुरंत करें ये काम नहीं तो हो जाएंगे हैकर के शिकार

केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार, तुरंत यूजरों को गूगल क्रोम को अपडेट करना चाहिए. अगर यूजर्स ऐसा नहीं करते हैं तो गूगल क्रोम के माध्यम से हैकिंग का खतरा बना हुआ है, जिससे आपकी संवेदनशील पर्सनल जानकारियां चोरी हो सकती हैं.

Updated on: 13 Dec 2021, 06:58 PM

नई दिल्ली:

गूगल क्रोम के यूजर्स सावधान हो जाइये, क्योंकि आप भी हैकरों के निशाने पर हैं. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने गूगल क्रोम के यूजरों के लिए एक चेतावनी जारी की है. CERT-In की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में कई खामियां सामने आई हैं. इसके तहत UI, विडोज मैनेजर, स्क्रीन कैप्चर, फाइल एपीआई, आटो फिल और डेवलपर टूल में कई तरह की कमियां मिली हैं. इससे कोई भी हैकिंग का शिकार हो सकता है. 

केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार, तुरंत यूजरों को गूगल क्रोम को अपडेट करना चाहिए. अगर यूजर्स ऐसा नहीं करते हैं तो गूगल क्रोम के माध्यम से हैकिंग का खतरा बना हुआ है, जिससे आपकी संवेदनशील पर्सनल जानकारियां चोरी हो सकती हैं और हैकर आपके पीसी में इंजेक्ट भी कर सकते हैं. केंद्र के साथ गूगल ने भी यूजरों से क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी है. अगर गूगल की मानें तो लेटेस्ट क्रोम ब्राउजर में 22 तरह की सिक्योरिटी फिक्स कर दिए हैं, जोकि यूजरों की प्राइवेसी को बढ़ाने का काम करते हैं. 

ऐसे गूगल क्रोम करें डाउनलोड

  • पहले गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें.
  • टॉप राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक कीजिए.
  • इसके बाद सेटिंग का विकल्प दिखेगा
  • सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद एबाउट क्रोम (about Chrome) के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
  • About Chrome ऑप्शन पर क्लिक करने पर गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट शुरू हो जाएगा.
  • गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट करने के बाद आपको RELAUNCH पर क्लिक करना होगा.
  • Google Chrome Browser बंद होने के बाद फिर से खुलेगा.
  • इस तरह आसानी से गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट हो जाएगा.