logo-image
लोकसभा चुनाव

कार चोरी पर यूं लगेगी लगाम! इस शहर में Free मिल रहा Apple का ये डिवाइस

Apple का ये Air Tags डिवाइस, एप्पल फाइंड माय ऐप के माध्यम से ट्रैक किया जाता है. मसलन जहां कहीं भी ये डिवाइस मूव करेगा, वहां ये ऑटोमेटिक ट्रैक होता रहेगा.

Updated on: 09 Nov 2023, 04:51 PM

नई दिल्ली:

अब कार चोरी पर लगाम लगाई जा सकती है. दरअसल मशहूर टेक कंपनी Apple ने हाल-फिलहाल में एक नया डिवाइस लॉन्च किया था, जिसके इस्तेमाल से किसी भी चीज की ट्रैकिंग मुमकिन थी. इसे नाम दिया गया था Apple Air Tags, आप ब्लूटूथ के जरिए इस डिवाइस को अपने पर्सनल एक्सेसरीज चाबी, बैग इत्यादि को आसानी से लोकेट कर सकते हैं. हालांकि सवाल है कि आखिर ये कार चोरी कैसे रोकेगा, तो बता दें कि क्योंकि ये एक ट्रैकिंग डिवाइस है, लिहाजा आप इसके इस्तेमाल से अपनी चोरी हुई कार का पता लगा सकते हैं और चोर को दबोच सकते हैं. चलिए इस बारे में विस्तार से जानें...

दरअसल Apple का ये Air Tags डिवाइस, एप्पल फाइंड माय ऐप के माध्यम से ट्रैक किया जाता है. मसलन जहां कहीं भी ये डिवाइस मूव करेगा, वहां ये ऑटोमेटिक ट्रैक होता रहेगा. अगर आपका डिवाइस, कार में पड़ा होगा या फिर कार की चाबी से अटेच होगा, तो जहां भी आपकी गाड़ी जाएगी, वहां आप इसे तलाश सकते हैं. 

गौरतलब है कि अब इसके मद्देनजर, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी. सी. में वहां के मेयर म्यूरियल बोसेर (Muriel Bowser) द्वारा नया प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसमें वाशिंगटन डी. सी. के नागरिकों को Apple Air Tags बांटे जा रहे हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त. ऐसा इसलिए ताकि, इलाके में बढ़ रही तमाम तरह की कार चोरियों को रोका जा सके. अगर ये हर कार में मौजूद रहेगा तो, शहर की चोरी हुई सभी कारों की ट्रैकिंग करना मुमकिन होगा.

बता दें कि इस खास प्रोग्राम का उद्देश्य, वाशिंगटन डी. सी. में लगातार हो रही कार चोरी की वारदातों पर काबू पाना है, जिसके तहत तीन अलग-अलग इवेंट्स में इस टैग को वितरित किया जाएगा, जो भी नागरिक अगर इस Apple Air Tags को मुफ्त में घर ले जाना चाहते हैं, उन्हें अपना निवास प्रमाणपत्र और स्थानीय पुलिस स्टेशन की डिटेल्स देनी होगी. ताकि, आने वाले वक्त में किसी भी आपात स्थिति में इसका उपयोग आसानी से हो सकते. 

ऐसे काम करता है Apple AirTag 

कंपनी का ये नया डिवाइस स्टेप बाय स्टेप काम करता है. मसलन, पहले ये एयरटैग एक ब्लूटूथ सिग्नल भेजता है. इन सिग्नल्स को आप फाइंड माई नेटवर्क के माध्यम से पता लगा सकते हैं. फिर ये डिवाइस एयरटैग का लोकेशन iCloud को भेजता है - फिर आप फाइंड माई ऐप के माध्यम से इस डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं, जो सीधा आपके मैप पर नजर आने लगेगा.