logo-image

पाकिस्तान में बैन अनुष्का की 'परी', विराट ने की जमकर तारीफ

एक तरफ जहां फिल्म परी को भारतीय दर्शक खूब पसंद कर रहे है तो वहीं इस फिल्म पर पाकिस्तान ने बैन लगा दिया है।

Updated on: 03 Mar 2018, 08:11 AM

नई दिल्ली:

बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नई फिल्म 'परी' होली के दिन पूरे देश में रीलिज हुई। यह एक हॉरर फिल्म है।

इस फिल्म को देखने के बाद जहां फिल्म क्रिटिक्स और दर्शक फिल्म में अनुष्का के प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रख रहे हैं तो वहीं उनके पति और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का के काम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'बीती रात फिल्म परी देखी। यह मेरी पत्नी का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है। पिछले कुछ समय में मैंने इससे बेहतर कोई फिल्म नहीं देखी। डर भी लगा, लेकिन तुम पर गर्व है अनुष्का शर्मा।'

एक तरफ जहां फिल्म परी को भारतीय दर्शक खूब पसंद कर रहे है तो वहीं इस फिल्म पर पाकिस्तान ने बैन लगा दिया है।

इसे भी पढ़ें: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन पर हंसने के कारण जैकलीन सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, 'पाकिस्तान में परी को बैन कर दिया गया है क्योंकि यह फिल्म काले जादू, कुछ गैर-इस्लामिक मूल्यों और मुस्लिम विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देती है।'

आपको बता दे कि पिछले महीने पाकिस्तान ने बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को भी बैन कर दिया था।

और पढ़ें: नीरव मोदी की कंपनियों की दिवालिया अर्जी में पीएनबी का जिक्र नहीं