logo-image
लोकसभा चुनाव

Thugs of Hindostan: बॉक्स ऑफिस पर डूबा ठगों का जहाज,छठे दिन हुई सिर्फ इतनी कमाई

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कई दमदार एक्शन सीन किए हैं. फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है.

Updated on: 14 Nov 2018, 02:44 PM

नई दिल्ली:

विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म ठग्स अॉफ हिदोंस्तान 8 नवंबर को बॉक्स अॉफिस पर रिलीज हो चुकी है. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी से सजी फिल्म का दर्शकों पर कोई भी जादू नहीं चला. फैंस का मानना है कि ये आमिर की अब तक की सबसे खराब फिल्मों में से एक है. वहीं कुछ का मानना है कि फिल्म की कहानी बेहद कमजोर है जिसके कारण ये बड़े सितारे कुछ कर नहीं सके.

अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करे तो फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 50.75 करोड़ की कमाई की. वहीं शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई फिल्म ने महज 28.25 करोड़ ही कमाए. रविवार को फिल्म ने सिर्फ 17.25 करोड़ की कमाई की. जो कि उम्मीद से काफी कम थी. सोमवार को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने महज 5.50 करोड़ और मंगलवार यानी छठें दिन 4.35 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म ने अपने खाते में कुल 128.85 करोड़ जमा कल लिए हैं.

बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कई दमदार एक्शन सीन किए हैं. फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 5000 स्क्रीन पर रिलीज हुई. फिल्म को कुल तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है. बता दें कि वि़जय कृष्णा आचार्य ने इससे पहले धूम 3 बनाई थी, उसमें भी आमिर खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे.

महानायक अमिताभ बच्चन ने आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में एक लोरी की कुछ पंक्तियां गाई हैं.अमिताभ ने बताया कि यह गाना फिल्म में उनके किरदार खुदाबख्श और जाफिरा के बीच के संबंध को दर्शाता है.जाफिरा का किरदार सना शेख ने निभाया है.

गाने को लेकर अमिताभ ने कहा, "यह गाना जाफिरा और खुदाबख्श के उस जुड़ाव को बताता है, जो दोनों आपस में शेयर करते हैं.मैं यह लोरी गाने को लेकर बहुत उत्साहित था क्योंकि आपको हर रोज इस तरह के मौके नहीं मिलते।"

इस लोरी को अजय-अतुल की जोड़ी ने कंपोज किया है जबकि इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।