logo-image

श्रीदेवी की 'मॉम' ने 'हिचकी' को किया फेल, दूसरे दिन भी कमाई शानदार

इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.

Updated on: 12 May 2019, 12:53 PM

नई दिल्ली:

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम चीन में रिलीज हो चुकी है. पहले ही दिन मूवी ने 11.47 करोड़ रुपये की कमाई की. 10 मई को चीन में रिलीज 'मॉम' ने ओपेनिंग डे कलेक्शन 11.47 करोड़ रहा. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने तेजी दिखाते हुए 15.54 करोड़ कमाए. अब तक फिल्म ने कुल 27.01 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.

रवि उदयवर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रीदेवी को एक मां के रूप में दिखाया गया है जो अपनी सौतेली बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक नए सफर की शुरूआत करती है. फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने इस किरदार को निभाया है जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है.

इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. फिल्म के प्रोड्यूसरों में से एक बोनी कपूर ने कहा, "'मॉम' मेरे दिल के बेहद करीब है और चीन में इस फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर हम अभीभूत हैं..इस अवसर पर, मैं चाहता हूं कि काश श्री यहां होती और देख पाती कि उनकी फिल्म ने कितनी बड़ी कामयाबी हासिल की है."