logo-image

श्रीदेवी के निधन पर भावुक हुए हासन, कहा- 'सदमा' की लोरी अब मुझे सता रही है

श्रीदेवी के साथ कई फिल्में में काम कर चुके तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन भी इस खबर से स्तब्ध हैं।

Updated on: 25 Feb 2018, 05:45 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (54) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दुबई में शनिवार रात को हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। श्रीदेवी के गुजर जाने से सभी सदमे में हैं। बॉलीवुड के तमाम सितारे इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। श्रीदेवी के साथ कई फिल्में में काम कर चुके तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन भी इस खबर से स्तब्ध हैं।

कमल हासन ने ट्वीट के जरिए अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने श्रीदेवी के एक किशोरी से लेकर एक खूबसूरत महिला बनने तक के सफर को देखा है। उन्हें जो स्टारडम हासिल हुआ, वह उसकी सही हकदार थीं। उनसे आखिरी मुलाकात सहित कई खुशनुमा पल मेरे जेहन में है। 'सदमा' की लोरी अब मुझे सता रही है। उनकी बहुत याद आएगी।'

उन्होंने श्रीदेवी को याद करते और श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि मिसेज श्रीदेवी कपूर बेहतरीन टैलेंट थी। कमल ने आगे कहा है कि मैं श्रीदेवी को उस दौर से जानता हूं, जब वह चाइल्ड एक्टर थीं। मैं खुद भी चाइल्ड एक्टर था। खास बात यह थी कि जब वह मेरे साथ काम करने आयीं, तब भी वह बच्ची ही थीं। मिस्टर बालाचंद्र जो कि मेरे मेंटर रहे हैं, वह मुझे कभी-कभी यह जिम्मेदारी देते थे कि मैं श्रीदेवी की एक्टिंग को करेक्ट करूं। उन्हें सिखाऊं और उन्हें शेप करूं। यहां तक कि उनके डांस मूव्स को भी शेप करने की बात कहते थे। जब वह आयी थीं कि तो वह उतनी टैलेंटेड नहीं थीं, जितना वह धीरे-धीरे हुईं, लेकिन वह हर दिन उन्होंने नया सीखा।

और पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा- मुझे नफरत है श्रीदेवी के दिल से, जो जिंदगी से हार गया

कमल ने आगे कहा, 'उस वक्त मैं उनके काम को देख कर हैरान हो गया था। जिस तरह से वह हर दिन ग्रो कर रही थीं। हर दिन वह अपने हर कदम पर काम करती थीं। हर दिन एक नयी चीज़ सीखती थीं। वह मुझे बहुत पसंद करती थीं। मैं उन्हें बहुत पसंद करता था। इसके बाद हमारे रास्ते अलग उस वक्त हो गये, जब वह हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार बन गयीं।'

बता दें कि साल 1983 में आई फिल्म 'सदमा' में कमल हासन और श्रीदेवी ने साथ काम किया था। श्रीदेवी से उनकी आख़िरी मुलाक़ात 25 जनवरी को एचटी इंडियाज़ मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2018 के दौरान मुंबई में हुई थी।

और पढ़ें: श्रीदेवी के निधन से पहले बिग बी को हुई थी अजीब घबराहट, किया था ऐसा ट्वीट