logo-image

Lok Sabha Election 2024: मैं यहां सब कुछ हूं... जनता से वादा करके फंसे डीके शिवकुमार, EC ने की सख्त कार्रवाई 

Lok Sabha Election 2024: जल संकट से जूझ रहे बेंगलुरु में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने जनता के बीच अपने भाई को वोट देने की अपील की, इसके बदले में किया ये वादा

Updated on: 21 Apr 2024, 12:00 AM

नई दिल्ली:

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन सामने आया है. इस मामले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया है. यह मामला कांग्रेस नेता के वीडियो से जुड़ा हुआ है. इसमें उन्होंने कथित तौर पर बेंगलुरु के वोटरों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनके भाई डीके सुरेश को वोट देंगे तो वह कावेरी नदी से पानी की सप्लाई सुनिश्चित कराएंगे. आपको बता दें कि डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से चुनावी मैदान में हैं. राज्य चुनाव आयुक्त के अनुसार उनका भाषण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. पुलिस ने चुनाव में रिश्वखोरी और अनुचित असर को लेकर ये मामला दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बेंगलुरु में PM मोदी बोले- आज भारत से हर कोई दोस्ती करना चाहता है, देश में रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट हो रहा

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियों में डीके शिवकुमार को कथित तौर पर अपने भाई के निर्वाचन क्षेत्र में एक हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों से यह कहते हुए सुना गया कि वह एक “बिजनेस डील” को लेकर यहां पर आए थे. उन्होंने जनता से कहा कि अगर वे उनके भाई को वोट देती है तो उन्हें कावेरी नदी के पानी की सप्लाई मिलेगी. 

शिवकुमार एक रैली को संबोधित करते हुए बोलते हैं 'वे यहां पर एक व्यावसायिक बैठक को लेकर पहुंचे थे. आप कावेरी जल और सीए साइट को चाहते हैं, सभी अन्य मुद्दे छोटे हैं. अगर वे इसे पूरा करते हैं तो आप मेरा क्या करोगे? उन्होंने इस मामले में कमिश्नर से बात की है. उन्होंने पूछा ​कि क्या कर सकते हैं और किया क्या जाना चाहिए. मैं साझेदारी करने के साथ देखभाल करने पर भरोसा करता हूं.’

यहां सब कुछ आपकी जेब में है: शिवकुमार 

आपको बता दें कि बेंगलुरु भारी जल संकट से जूझ रहा है. यहां पर पानी आपूर्ति दो चीजों से होती है. पहली कावेरी नदी और दूसरा भूजल. यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा ‘आपको अपना भरोसा मेरे साथ साझा करना होगा, ताकि मैं आपकी देखभाल कर सकूं. उन्होंने कहा, मैं डीसीएम, बीडीए, बेंगलुरु और जल मंत्री हूं- मैं यहां सबकुछ हूं. यहां सब कुछ आपकी जेब में है. मैं आपके   घर पहुंचा हूं, मेरा उपयोग करिए, मुझे वोट दें, दो-तीन माह के अंदर मैं इस काम को पूरा कर लूंगा.’