logo-image

मध्य प्रदेशः चुनाव आचार संहिता का असर, हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई बंद,

मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई अब नहीं होगी. कलेक्टर गाइडलाइन भी 1 अप्रैल से लागू नहीं होगी.

Updated on: 12 Mar 2019, 11:55 AM

भोपाल:

लोकसभा आचार संहिता का बड़ा असर दिखने लगा है. मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई अब नहीं होगी. कलेक्टर गाइडलाइन भी 1 अप्रैल से लागू नहीं होगी. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख घोषणा कर दी है. साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता भी लग गया है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट है. चुनाव में मुख्य रूप से टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है. 

अन्‍य खबरें ....

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजी आर.के. मिश्रा के पिता का मामला

अब डीजी के नेतृत्व में टीम जानेगी, एडीजी के पिता ज़िंदा हैं या नहीं. मानवाधिकार आयोग ने मध्यप्रदेश के डीजीपी को एडीजी से सीनियर रैंक के अफसरों की टीम भेजने को कहा. अब तक मामले की जांच करने पहुंची टीम को एडीजी मिश्रा घर के बाहर से ही लौटा रहे थे. 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

भोपाल नगर निगम की आज होने वाली बैठक स्थगित

लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से बैठक को टाल दी गई है. एमआईसी से पहले पारित किया गया बजट ही मान्य होगा. नगर निगम आयुक्त ने सदस्यों को बैठक स्थगित करने की सूचना दी.

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

पुलिस ने होटल संचालकों को बाहरी लोगों की जानकारी देने के दिए निर्देश


मध्यप्रदेश में 13 अप्रैल तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़ेंगे. डुप्लीकेट वोटर कार्ड बनवाने की व्यवस्था भी की गई है. मतदान से दस दिन पहले तक मतदाता अपने वोटर कार्ड में संशोधन करा सकेंगे.आम लोगों के लिए निर्वाचन आयोग ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया.

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

भोपाल नगर निगम की आज होने वाली बैठक स्थगित


लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से बैठक को टाल दी गई है. एमआईसी से पहले पारित किया गया बजट ही मान्य होगा. नगर निगम आयुक्त ने सदस्यों को बैठक स्थगित करने की सूचना दी.

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

पुलिस ने होटल संचालकों को बाहरी लोगों की जानकारी देने के दिए निर्देश


मध्यप्रदेश में 13 अप्रैल तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़ेंगे. डुप्लीकेट वोटर कार्ड बनवाने की व्यवस्था भी की गई है. मतदान से दस दिन पहले तक मतदाता अपने वोटर कार्ड में संशोधन करा सकेंगे. आम लोगों के लिए निर्वाचन आयोग ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया.