logo-image

UP Board 10th,12th result 2019: यूपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यहां है पूरी डिटेल

UP Board 10th,12th result 2019 न्यूज स्टेट पर चेक किया जा सकता है.

Updated on: 27 Apr 2019, 10:30 AM

नई दिल्ली:

UP Board Results 2019, upresults.nic.in: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा परिणाम (UP Board High school ) के पहले ही परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों को सहूलियत देने की पहल की है. बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने यूपी बोर्ड मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल का गठन किया है. यह सहायता कक्ष परीक्षार्थियों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करेंगे.

यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 10th/High School result 2019)- Click Here

यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें (Click Here to check up board class 12th/Intermediate result 2019)- Click Here

सचिव (Secretary Neena Srivastav) ने बताया कि परिषद मुख्यालय के अलावा क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर (UP board regional offices) में यह सहायता कक्ष 28 अप्रैल से कार्य शुरू करेंगे और 29 मई तक समस्याओं का निस्तारण करेंगे. परीक्षार्थी अपने क्षेत्रीय कार्यालय के ई-मेल व दूरभाष पर वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा से संबंधित समस्याएं मसलन अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्म तारीख संशोधन, विषय संशोधन का पूरा विवरण सुबह दस से शाम पांच बजे तक उपलब्ध कराकर उसका निस्तारण करा लें. उन्होंने कहा कि संपूर्ण विवरण न मिलने पर उस पर कार्यवाही संभव नहीं हो सकेगी.

सहायता कक्ष के लिए यहां करें संपर्क

  • क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज फोन नंबर 0532-2423265 ईमेल roallahabad@gmail.com
  • क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ फोन नंबर 0121-2660742 ईमेल romeerut@gmail.com
  • क्षेत्रीय कार्यालय बरेली फोन नंबर 0581-2576494 ईमेल robareilly@gmail.com 
  • क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी फोन नंबर 0542-2509990 ईमेल rovaranasi@gmail.com 
  • क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर फोन नंबर 0551-2205271 ईमेल rogorakhpur@gmail.com 
  • मुख्यालय प्रयागराज फोन नंबर 0532-2623182 ईमेल upmsp@rediffmail.com