logo-image

Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 72400 तो निफ्टी 22 हजार के पार

Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 72400 तो निफ्टी 22 हजार के पार

Updated on: 16 Feb 2024, 11:39 AM

नई दिल्ली:

Stock Market: शेयर बाजार में आज एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले की दिनों से शेयर बाजार की रफ्तार काफी कम थी. लेकिन आज बाजार में फिर से उछाल है. बीएसई सेंसेक्स में 365 अंक चढ़कर 72,400 के पार चल रहा है. जबकि निफ्टी 50 में भी आज उछाल है. निफ्टी ने आज एक बार फिर से 22000 के लेवल को पार कर लिया है. निफ्टी 50 आज 124 अंक चढ़कर 22,034 पर कारोबार करने लगा. बीएसई में 4 शेयरों को छोड़कर बाकी 26 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh: किसानों के भारत बंद के आह्वान के बीच, गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भारी जाम

उछाल के साथ खुला सेंसेक्स

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स हरे निशान के साथ ओपन हुआ. सेंसेक्स 72,406.02 लेवल पर ओपन हुआ. उसके बाद ये आज के हाई लेवल 72,450.31 पर चला गया. जबकि गुरुवार को सेंसेक्‍स 72,050.38 स्‍तर पर बंद हुआ. उधर शुक्रवार को निफ्टी भी उछाल के साथ ओपन हुआ और ये 22,020.30 स्‍तर पर खुला. बैंक निफ्टी में भी आज उछाल बना हुआ है.

बैंक निफ्टी आज 176.45 अंक या 0.38 प्रतिशत के उछाल के साथ 46,395.35 स्‍तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई पर 2334 शेयरों में से 85 अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 23 कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं 127 शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 12 शेयर 52 वीक के लो लेवल पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Bharat Bandh Today: भारत बंद के बीच जानें क्या खुला, क्या है बंद

पेटीएम के शेयर भी चढ़े

कारोबारी सत्र के आखिरी दिन पेटीएम के शेयरों में भी उछाल देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे पेटीएम के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. इसके बाद ये 2.25 प्रतिशत चढ़कर 332.35 रुपये पर पहुंच गया. गौरतलब है कि पेटीएम के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट चल रही है. एक सप्‍ताह के अंदर ही पेटीएम के शेयर 20 फीसदी नीचे आ गए हैं. जबकि एक महीने में इसमें 55 फीसदी की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Ideal Father: मुकेश अंबानी की ये सलाह फॉलो करते हैं रणबीर कपूर, बनना चाहते हैं एक आइडियल पिता