logo-image

Petrol Diesel Prices Today: यूपी से लेकर बिहार तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अब क्या है तेल के दाम

Petrol Diesel Prices: भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव हो रहा है. सोमवार को भी तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है. इसके बाद यूपी से लेकर बिहार तक तेल के दाम बदल गए हैं.

Updated on: 07 Aug 2023, 08:42 AM

highlights

  • कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
  • देश के कई शहरों में महंगा हुआ तेल
  • चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

New Delhi:

Petrol Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सोमवार (7 अगस्त) को ब्रेंट क्रूप का भाव 86.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 82.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो गया. यूपी से लेकर बिहार तक कई शहरों में तेल महंगा हो गया. हालांकि कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती भी हुई है.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने अश्विन-बुमराह को पछाड़ा, इस मामले में बने पहले भारतीय

जानिए यूपी और बिहार में क्या हैं तेल के दाम

दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. नोएडा में पेट्रोल 33 पैसे तो डीजल 32 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 96.92 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 14-13 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. अब यहां पेट्रोल 96.43 और डीजल 89.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल और डीजल 19-19 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए केंद्र ने भेजे 900 जवान, तनाव कम करने में होगी मदद

अब यहां तेल के दाम क्रमशः 97.09-90.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि वाराणसी में पेट्रोल और डीजल 25-25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. यहां पेट्रोल के दाम 96.81 और डीजल का भाव 90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर बिहार की राजधानी पटना में पट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 65 और 61 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. अब यहां एक लीटर पेट्रोल 108.12 रुपये तो डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वैशाली में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 14-13 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. यहां पेट्रोल 107.68 और डीजल 94.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

राजस्थान में ये है तेल का भाव

जयपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि गंगानगर में पेट्रोल 51 और डीजल 46 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 112.74 रुपये लीटर तो डीजल 97.57 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं हनुमानगढ़ में पेट्रोल-डीजल 22 और 20 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए हैं. अब यहां इनकी कीमत क्रमशः 111.72 और 96.65 रुपये लीटर हो गई है.

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Survey: एएसआई ने बदला ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का समय, जानिए क्यों किया बदलाव

देश के चारों महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये तो डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये तो डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.73 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.