logo-image

Petrol Diesel Prices: यूपी से लेकर बिहार तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा जारी है. हालांकि आज क्रूड के दाम कम हुए हैं. इस बीच देश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. मंगलवार को एक बार फिर से देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया.

Updated on: 22 Aug 2023, 09:09 AM

highlights

  • यूपी से लेकर बिहार तक बढ़े तेल के दाम
  • नोएडा और प्रयागराज में महंगा हुआ तेल
  • दिल्ली-मुंबई-कोलकाता में कीमतें स्थिर

New Delhi:

Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशन मार्केट में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. पिछले कई दिनों से क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन आज कच्चे तेल के दाम कम हो गए. डब्ल्यूटीआई (WTI) के दाम में 0.02 फीसदी यानी 0.02 डॉलर प्रति बैरल की मामूली गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद WTI 80.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के भाव में 0.12 प्रतिशत यानी 0.10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट हुई. इसके बाद ब्रेंट क्रूड के दाम 84.36 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी बीच देश के तेल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: बालाकोट में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए. मंगलवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 11-11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल के दाम बढ़ोतरी के बाद 89.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.84 और 90.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 1-1 पैसे महंगा होकर 97.06 और 90.25 रुपये लीटर हो गया है. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में क्रमशः 30-29 पैसे लीटर का इजाफा हुआ है. अब यहां पेट्रोल-डीजल 97.11 और 90.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: BRICS: दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल, जिनपिंग से भी मुलाकात संभव

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 5 पैसे तो डीजल 4 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 107.47 रुपये तो डीजल 94.25 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि रोहताश में पेट्रोल 68 तो डीजल 65 पैसे महंगा होकर 108.80 और 95.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है. समस्तीपर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 36-34 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 107.57 और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK : टॉप ऑर्डर से बॉलिंग अटैक तक, पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी भारत की प्लेइंग-XI

चार महानगरों में ये हैं तेल के दाम

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में तेल के दाम आज भी स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये चल रही है. वहीं डीजल का भाव यहां 94.27 रुपये बना हुआ है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 तो डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है. चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 11 पैसे बढ़कर 102.74 रुपये लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल 11 पैसे महंगा होकर 94.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है.