logo-image

Petrol Diesel Prices Today: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है नया रेट

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी क्रूड के दाम में इजाफा देखने को मिला. वहीं देश के कई शहरों में तेल की कीमतें गिर गईं.

Updated on: 03 Apr 2024, 09:33 AM

highlights

  • आज भी महंगा हुआ कच्चा तेल
  • कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के रेट
  • चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार जारी क्रूड ऑयल की कीमतों में आज भी उछाल देखने को मिला. बावजूद इसके देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गई. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.18 प्रतिशत यानी 0.15 डॉलर चढ़कर 85.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. वही ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.26 फीसदी यानी 0.23 डॉलर बढ़कर 89.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. वहीं देश के प्रमुख चार महानगरों को छोड़कर कई शहरों में आज भी तेल के दाम बदल गए.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: गृहमंत्री अमित शाह की आज मुजफ्फरनगर में रैली, CM योगी आगरा में करेंगे जनसभा

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में तेल की कीमतें

देश के चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर हैं. राजधानी दिल्ली पेट्रोल-डीजल क्रमशः 94.72 और 87.62 रुपये लीटर बना हुआ है. तो मुंबई में तेल की कीमत क्रमशः 104.21 और 92.15 रुपये लीटर चल रही हैं. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम 100.75 और 92.34 रुपये लीटर चल रहे हैं.

इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज तेल की कीमतों में गिरावट हुई है. आगरा में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 18-20 पैसे गिरकर 94.52 और 87.59 रुपये लीटर पर आ गए हैं. अलीगढ़ में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 94.70 और डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 87.78 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल 20 और डीजल 23 पैसे गिरकर क्रमशः 87.73 और 94.63 रुपये लीटर मिल रहा है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 22-26 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.47 और 87.55 रुपये लीटर बिक रहा है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 27 पैसे गिरकर 94.74 और डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 87.86 रुपये लीटर मिल रहा है. राजस्थान के कोटा में पेट्रोल-डीजल 18-16 पैसे गिरकर क्रमशः 104.92 और 90.38 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'नेहरू ने कहा था भारत बाद में, चीन पहले’

यहां महंगा हुआ तेल

प्रयागराज में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 29-34 पैसे चढ़कर क्रमशः 94.90 और 88.07 रुपये लीटर पर पहुंच  गए हैं. उधर वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 6-7 पैसे चढ़कर क्रमशः 94.98 और 88.15 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 3 पैसे चढ़कर 104.88 और डीजल 4 पैसे महंगा होकर 90.36 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के पुर्णिया में पेट्रोल 95 पैसे चढ़कर 107.68 और डीजल 88 पैसे महंगा होकर 94.36 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल की याचिका पर आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट, गिरफ्तारी और रिमांड को दी है चुनौती