logo-image

जन्मदिन विशेष: जानिए 'बाहुबली' प्रभास की 7 खास बातें

23 अक्टूबर को प्रभास का 38वां जन्मदिन है। बाहुबली के दोनों पार्ट सुपर हिट होने के बाद प्रभास की अगली फिल्म 'साहो' आने वाली है।

Updated on: 23 Oct 2017, 07:58 AM

नई दिल्ली:

राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' का सबसे महत्वपुर्ण किरदार अमरेंद्र बाहुबली को कौन नहीं जानता। अपनी प्रजा से प्यार करने वाले अमरेंद्र बाहुबली यानी प्रभास असल जिंदगी में भी अपने फैन्स से बेहद प्यार करते हैं। 23 अक्टूबर को प्रभास का 38वां जन्मदिन है। बाहुबली के दोनों पार्ट सुपर हिट होने के बाद प्रभास की अगली फिल्म 'साहो' आने वाली है।

आइए प्रभास का 38वें जन्मदिन पर जानते हैं उनकी 7 खास बातें

1-प्रभास का फिल्मी करियर 2002 में आई तेलगु फिल्म 'इश्वर' से शुरू हुई। प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापाटी है

2-प्रभास के पिता डायरेक्टर यू सूर्यनारायण राजू हैं और वो तेलुगु एक्टर उप्नापति कृष्णम राजू के भतीजे हैं।

3-अपने 14 साल के एक्टिंग करियर में प्रभास ने बस 19 फिल्में की हैं। वो साल में एक फिल्म करते हैं।

4-प्रभास इंजीनियर हैं। वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उनकी तमन्ना बिजनेसमैन बनने की थी।

5-बॉलीवुड में उन्हें शाहरुख और सलमान पसंद हैं तो हॉलीवुड में रॉबर्ट डीनीरो उनके फेवरेट एक्टर हैं।

6-बाहुबली के लिए प्रभास ने 30 किलो वजन बढ़ाया था और इस फिल्म को साइन करने के बाद 3 साल तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की थी

7-उन्होंने वर्धन (2004), छतरपैथी (2005), चक्रम (2005), बिल्ला (200 9), डार्लिंग (2010), मिस्टर परफेक्ट (2011), और मिर्ची (2013)। मिर्ची में भूमिका के लिए प्रभास ने राज्य पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नंदी पुरस्कार जीता।