logo-image

china landslide: चीन में कुदरत का कहर, यून्नान प्रांत में लैंडस्लाइड से अब तक 31 लोगों की मौत

चीन में भूस्खलन का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हुए भूस्खलन में कई लोगों की जान जा चुकी है.

Updated on: 23 Jan 2024, 07:23 PM

नई दिल्ली:

चीन में कुदरत ने एक बार फिर कहर बरपाया है. यूनान प्रांत के झाओतोंग शहर में हुए लैंडस्लाइड में अभी तक 31 लोगों की जान जा चुकी है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि, मौसम खराब होने के चलते रेस्क्यू करने में टीम को परेशानी हो रही है. वहीं, प्रांत के प्रशासन ने बताया कि अब तक 500 लोगों को बचाया जा चुका है.


दरअसल, यूनान प्रांत पहाड़ी इलाका है. पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते ठंड में यहां खूब बर्फबारी होती है. भूस्खलन होने के बाद पहाड़ों का मलबा निचले इलाकों में बने घरों पर गिर गया. जिसमें कई घर टूट गए हैं. वहीं, कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. हालांकि, रेस्क्यू टीम को मौसम खराब होने के कारण मलबे हटाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.