logo-image

Modi In USA: पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में किया डिनर, खाने में परोसे गए ये लजीज व्यंजन

Modi In USA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर अमेरिका गए हुए हैं. व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी के सम्मान में डिनर रखा...जिसमें उनको लजीज व्यंजन परोसे गए. इन व्यंजनों की लिस्ट भी जारी की गई

Updated on: 22 Jun 2023, 09:32 AM

New Delhi:

Modi In USA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर अमेरिका गए हुए हैं. पीएम मोदी वहां 23 जून तक रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी व प्रथम महिला को 10 अनमोल तोहफे भी दिए. व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी के सम्मान में राजकीय भोज भी रखा, जिसमें पीएम मोदी को कई तरह के लजीज व्यंजन परोसे गए. व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डीनर की मेजबानी की. इस डीनर में पीएम मोदी को जो  व्यंजन परोसे गए उनकी लिस्ट भी आ चुकी है. 

यह खबर भी पढ़ें- Modi In USA: PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया यह अनमोल तोहफा, देखकर खुश हो गए बाइडेन

स्टेट डिनर के फर्स्ट कोर्स में-

  • मैरीनेटेड मिलेट 
  • ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सैलेड
  • कम्प्रेस्ड वाटरमेलन 
  • टैंगी एवोकैडो सॉस
  • लेमन डिल योगर्ट सॉस
  • क्रिस्प्ड मिलेट केक
  • समर स्कावशेश
  • ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद
  • क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो

मेन कोर्स में-

  • स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम
  • क्रीमी सैफरन
  • इन्फ्यूज्ड रिसोट्टो 
  • सुमाक-रोस्टेड सी बास
  • लेमन-डिल योगर्ट सॉस
  • क्रिस्पी मिलेट केक 
  • समर स्क्वैश 

डेजर्ट में-

  • रोज एंड कार्डामोन- इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेकॉ

यह खबर भी पढ़ें- Good News: देश में अब 15 रुपए लीटर बिकेगा पेट्रोल, नितिन गड़करी ने किया बड़ा ऐलान

 अमेरिका की प्रथम महिला ने किया शेफ का सहयोग

इससे पहले अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने व्हाइट हाउस में गेस्ट शेफ नीना कुर्टिस के साथ डिनर की तैयारियों में सहयोग भी किया. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए व्हाइट हाउस के कार्यकारी शेफ क्रिस कॉमर फोर्ड और व्हाइट हाउस के कार्यकारी पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन ने डिनर का पूरा मैन्यू तैयार किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन के साथ संगीत का आनंद भी लिया. यह संगीत भारत के विभिन्न क्षेत्रों को समर्पित था. कार्यक्रम के दौरान धूम स्टूडियो के कलाकारों की तरफ से यह प्रस्तुतिकरण किया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने जो बाइडेन और जिल बाइडेन के साथ तोहफे भी एक्सचेंज किए. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को 10 अनमोल तोहफे दिए.  इन तोहफों में चंदन से बना एक बॉक्स और तिलदान आदि शामिल थे.