logo-image

पेरिस जलवायु समझौते पर नहीं बदला अमेरिका का रुख: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पेरिस समझौते में अगर अमेरिका को उसके फायदे के मुताबिक जगह नहीं दी गई तो वह इसमें शामिल नहीं होगा।

Updated on: 17 Sep 2017, 10:16 AM

highlights

  • पेरिस जलवायु समझौते को लेकर अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है
  • व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि माकूल शर्तों के बाद ही इसमें दोबारा शामिल हो सकता है

नई दिल्ली:

पेरिस जलवायु समझौते को लेकर अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पेरिस समझौते में अगर अमेरिका को उसके फायदे के मुताबिक जगह नहीं दी गई तो वह इसमें शामिल नहीं होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस के हवाले से बताया, 'राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अमेरिका इस समझौते से बाहर निकल रहा है और हम अपने देश के लिए अधिक अनुकूल शर्तो के साथ ही दोबारा इस समझौते से जुड़ सकते हैं।'

ट्रंप ने दिए संकेत, पेरिस समझौते पर बदल सकते हैं राय

इससे पहले क्लाइमेट एक्शन एंड एनर्जी के लिए यूरोपीय आयुक्त मिग्युल एरियस सैनेट ने कनाडा में एक बैठक में कहा कि अमेरिका पेरिस समझौते से बाहर नहीं निकलेगा।

यूरोपीय संघ के अधिकारी ने कहा कि अमेरिका का कहना है कि वह पेरिस समझौते पर दोबारा विचार-विमर्श नहीं करेगा लेकिन उन शर्तो की समीक्षा करेंगे, जिसके तहत उन्हें समझौते से दोबारा जोड़ा जा सकता है।

खतरे में पेरिस जलवायु संधि, US के बाद अब तुर्की ने खड़े किए हाथ