logo-image

अमेरिका में फिर हुई नस्लीय टिप्पणी, सिख-अमेरिकन को कहा 'वापस जाओ लेबनान'

एक सिख-अमेरिकन युवती को भी नस्लीय हमले का शिकार होना पड़ा।

Updated on: 25 Mar 2017, 06:04 PM

highlights

  • अमेरिका में फिर हुआ नस्लीय हमला, सिख-अमेरिकन महिला पर चिल्लाया श्वेत नागरिक 
  • श्वेत नागरिक ने सिख-अमेरिकन से कहा- लेबनान लौट जाओ, इस से तुम्हारा कोई संबंध नहीं 
  • ट्रंंप के राष्ट्रपति बनने के बाद इस तरह के नस्लीय हमलों में बढ़ोत्तरी हुई 

नई दिल्ली:

अमेरिका में नस्लीय हमले होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। हाल ही में सब वे ट्रेन में जा रही एक सिख-अमेरिकन युवती को भी नस्लीय हमले का शिकार होना पड़ा। युवती को मिडिल ईस्ट का नागरिक समझते हुए एक अमेरिकन ने उसे लेबनान वापस जाने के कह दिया। कथित रूप से अमेरिकन नागरिक ने उससे कहा कि तुम यहां की रहने वाली नहीं हो।

न्यूयार्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, मैनहट्टन में अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रही सिख-अमेरिकन राजप्रीत को देखकर अमेरिकी जोर-जोर से चिल्लाने लगा। राजप्रीत ने अपने साथ हुए इस वाकये का एक वीडियो अखबार के 'दिस वीक इन हेट' सेक्शन में अपलोड किया है। अखबार के इस सेक्शन में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से देश में बढ़े हेट क्राइम और शोषण पर रोशनी डाली जाती है।

इसे भी पढ़ें: कंसास शूटिंग और अमेरिका में बढ़ रही हिंसा पर ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं हर तरह की हिंसा की निंदा करता हूं

राजप्रीत ने बताया कि वह अपने फोन में देख रही थी, जब अमेरिकी नागरिक चिल्लाया, 'क्या तुम जानती भी हो कि मरीन कैसे दिखते हैं? क्या तुम्हें अंदाजा भी है कि उन्हें क्या कुछ देखना पड़ता है? वे इस देश के लिए क्या करते हैं? ये सब तुम जैसे लोगों की वजह से होता है।'

सब वे से बाहर निकलने से पहले उसने राजप्रीत से कहा कि मुझे उम्मीद है, 'वह वापस लेबनान लौट जाएगी'। उसने राजप्रीत के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'तुम्हारा इस देश से कोई संबंध नहीं है।'

राजप्रीत ने बताया कि उनका जन्म लेबनान से 30 मील की दूरी पर हुआ था, लेकिन वह मध्यपूर्व का लेबनान नहीं, इंडियाना स्टेट का लेबनान शहर है।

इसे भी पढ़ें: ट्रेन में जा रही भारतीय लड़की से एक अफ्रीकी शख्स ने कहा, 'US से बाहर चले जाओ'

उस अमेरिकी नागरिक के जाने के बाद राजप्रीत ने देखा कि एक युवा श्वेत महिला उसे देख रही है, उस महिला की आंखों में आंसू थे। राजप्रीत ने कहा,'यह वाकया मेरे उस डर की पुष्टि करता है जिसे मैं लंबे समय से महसूस कर रही थी। यह ऐसी नस्लीय नफरत है जो हिंसा में बदल सकती है।'

अखबार की खबर के अनुसार, दो साथी यात्रियों ने राजप्रीत के मदद के लिए आगे भी आये। एक महिला ने उसके कंधे पर हाथ रखकर पूछा कि क्या सब ठीक है? न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, नस्लीय हमलों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सब वे ट्रेन एक मुख्य चिंता का विषय बनकर उभरा है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय महिला और उसके बेटे की रहस्यमयी मौत, घर में मिला शव, हत्या की आशंका