logo-image

पाकिस्तान: लाहौर में आत्मघाती हमला, 26 की मौत, 58 घायल

लाहौर में हुए एक आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है और 58 लोग घायल हुए हैं। यह धामाका पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ के घर के पास हुआ है।

Updated on: 24 Jul 2017, 11:03 PM

नई दिल्ली:

लाहौर में हुए एक आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है और 58 लोग घायल हुए हैं। यह धामाका पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ के घर के पास हुआ है।

लाहौर पुलिस प्रमुख कैप्टन(रिटायर्ड) अमीन बैंस ने कहा, 'आतंकी के निशाने पर पुलिस थे।' उन्होंने कहा कि ये एक आत्मघाती आतंकी हमला था।

रेस्क्यू 1122 की दीबा शाहनाज़ ने बताया, 'जिस समय ये धमाका हुआ उस समय पुलिस और लाहौर डेवेलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी पंजाब के मुख्यमंत्री के घर के पास बने अरफा करीम टावर के पास के इलाके में कब्जा की गई ज़मीन को खाली कर रहे थे।'

और पढ़ें: शिवसेना से पूछा, मोदी दुनिया का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन चीन-पाक के खिलाफ कोई देश समर्थन में क्यों नहीं?

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित की गई है। आधिकारियों का कहना है, 'कई घायलों की हालत काफी गंभीर है।' जब धमाका हुआ को उस समय सीएम बैठक में थे। 

और पढ़ें: भारत को चीन की धमकी, कहा-पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मुकाबले पहाड़ हिलाना आसान