logo-image

केन्या में जब्त किए गए लाखों रुपये के हाथी के दांत

केन्या राजस्व प्राधिकरण (केआरए) ने मंगलवार को मोम्बासा के बंदरगाह पर दो कंटेनरों में छुपाए गए लाखों केन्याई शिलिंग (मुद्रा) के हाथी दांत जब्त किए हैं।

Updated on: 21 Dec 2016, 05:14 PM

मोम्बासा:

केन्या राजस्व प्राधिकरण (केआरए) ने मंगलवार को मोम्बासा के बंदरगाह पर दो कंटेनरों में छुपाए गए लाखों केन्याई शिलिंग (मुद्रा) के हाथी दांत जब्त किए हैं। केआरए के आयुक्त डेविड येगो ने मोम्बासा में पत्रकारों से कहा कि कोलंबिया ले जाए जा रहे हाथी दांत को लकड़ी के लट्ठों में छुपाकर ले जाया जा रहा था।

येगो ने बताया, 'यह दो कंटेनर पिछले माह मिले उन कंटेनरों का हिस्सा हैं, जिनमें लकड़ी के लट्ठे भरे थे।'

उन्होंने कहा, 'हमें खुफिया जानकारी मिली थी और हमने आठ निर्यात कंटेनरों को पकड़ लिया था। लेकिन अन्य दो कंटेनर पहले ही तट से जा चुके थे। इसके बाद हमने जहाजों और अन्य एजेंसियों से संपर्क किया और बाकी दो कंटनरों को पकड़ने में कामयाब रहे।'