logo-image

पाकिस्तान ने कहा, US उसे यकीन दिला रहा कि भारत से खतरा नहीं

पाकिस्तानी रक्षामंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान को यह यकीन दिलाने की कोशिश कर रहा है कि भारत खतरा नहीं है।

Updated on: 17 Jan 2018, 01:06 AM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी रक्षामंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान को यह यकीन दिलाने की कोशिश कर रहा है कि भारत खतरा नहीं है और पाकिस्तान को अपने पड़ोसी के साथ अपने रणनीतिक रुख में बदलाव करना चाहिए।

डॉन ने मंगलवार को दस्तगीर खान के हवाले से कहा, 'लेकिन सच्चाई तो सच्चाई है। भारत की क्षमता और मंशा दोनों आज पाकिस्तान के प्रति शत्रुतापूर्ण है।'

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, क्योंकि अमेरिका अफगानिस्तान में जीत नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) और सीमा पर भारत के 'आक्रामक रुख' को अमेरिका वास्तविकता से कम आंक रहा है।

उन्होंने सभी तरह की गलतफहमी को दूर करने के लिए अमेरिका से स्पष्ट रूप से वार्ता की मांग की। दस्तगीर खान ने कहा, 'यह समय अमेरिका और पाकिस्तान के साथ शिष्ट और स्पष्ट रूप से सभी चीजों पर वार्ता का है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सामग्री व सेना जमा कर रखा है। उन्होंने कहा कि भारत आज तेजी से युद्ध करने वाला पड़ोसी है।

और पढ़ें: बाड़मेर में बरसे PM, कहा-राजस्थान में अकाल और कांग्रेस 'जुड़वा भाई'

उन्होंने 2017 को एलओसी उल्लंघन में और नागरिकों की हत्याओं को लेकर सबसे घातक साल बताया। मंत्री ने कहा, 'मौजूदा भारत सरकार द्वारा लगातार शत्रुतापूर्ण और पाकिस्तान विरोधी रुख से शांति के समर्थन के लिए जगह काफी कम हो गई है।'

दस्तगीर खान ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान की निंदा तेज कर दी है। नेशन डॉट कॉम पीके ने मंत्री के हवाले से कहा, 'कुलभूषण जाधव का मामला दूसरे देशों में अशांति पैदा करने के प्रयास का प्रमाण है।'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु देश है और यह अपनी व्यापक बचाव की नीति जारी रखेगा।

और पढ़ें: अब हज यात्रा पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, मोदी सरकार का फैसला