logo-image

ISIS ने ली बर्लिन क्रिसमस मार्केट हमले की जिम्मेदारी, 12 लोगों की हुई थी मौत

जर्मनी के बर्लिन में हुए ट्रक हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह आईएस ने ली है।

Updated on: 21 Dec 2016, 02:04 PM

highlights

  • आतंकी संगठन ISIS ने ली बर्लिन क्रिसमस मार्केट हमले की जिम्मेदारी
  • मंगलवार को मार्केट में घुस आए ट्रक ने ली थी 12 लोगों की जान, 50 हुए थे घायल
  • जर्मनी सरकार ने आतंकी हमले होने की पुष्टि नहीं की है

नई दिल्ली:

जर्मनी के बर्लिन में हुए ट्रक हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। बर्लिन के क्रिसमस मार्केट में हुए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 50 के करीब लोग घायल हो गए।

आईएस से संबंधित अमाक समाचार एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'इस्लामिक स्टेट के एक सैनिक ने गठबंधन देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की एक अपील के जवाब में बर्लिन में हमला किया।'

हालांकि जर्मनी की सरकार ने आतंकी हमले होने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने 'संदिग्ध' आतंकवादी हमला बताया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के आंतरिक मामलों के मंत्री थॉमस डी मेजियेरे ने इस दावे पर कहा, 'इस मामले में कई स्तरों पर जांच जारी है।' जर्मनी के अभियोजकों ने मंगलवार को अपर्याप्त सबूतों के कारण एकमात्र संदिग्ध को छोड़ दिया था।

मीडिया द्वारा उसकी पहचान पाकिस्तानी नागरिक नावेद बी. के रूप में की गई है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर अभी फरार है।

हमले के एकमात्र संदिग्ध को कथित तौर पर घटनास्थल से भागने के बाद एक पार्क में पकड़ा गया था। ट्रक का ड्राइवर यात्री सीट पर मृत पाया गया था। खबरों के अनुसार उसके शरीर पर गोलियों और चाकू के निशान थे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोई बंदूक बरामद नहीं हुई है।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के प्रवक्ता स्टेफन सेबर्ट ने ट्वीट कर कहा, 'हम पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और हमें उम्मीद है इस घटना में घायल हुए लोग जल्द ठीक हो जाएंगे।'

और पढ़ें: बर्लिन ट्रक अटैक में पुलिस के हाथ लगा गलत आदमी, असली मुजरिम अब भी फरार, मचा सकता है तबाही