logo-image

पाकिस्तान आतंकी संगठनों पर लगाम लगाए: अमेरिका

अमेरिका ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि वो अपनी जमीन से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाए। साथ ही यह भी कहा है कि उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो पड़ोसी देश में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं।

Updated on: 26 Oct 2016, 01:51 PM

वाशिंगटन:

अमेरिका ने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि वो अपनी जमीन से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाए। साथ ही यह भी कहा है कि उन आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो पड़ोसी देश में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन क्रिबी ने कहा, 'हमें विश्वास है कि उसकी ज़मीन से ऑपरेट कर रहे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाकिस्तान क्षेत्रीय स्थिरता लाने में अहम भूमिका निभा सकता है।'

तहरीके ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने नवाज़ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की धमकी दी हैं, लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान सरकार का समर्थन भी किया है।

'हम प्रजातंत्रिक तरीके से चुनी पाकिस्तान की सरकार का समर्थन करते हैं। साथ ही हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार का भी समर्थन करते हैं। लेकिन ये पाकिस्तान का अंदरूनी मामला है और इस पर पाकिस्तान की सरकार और उससे संबंधित लोग ही बोल सकते हैं।'