logo-image

गुजरात में भारतीय कोस्ट गार्ड ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, 9 क्रू मेंबर्स से हो रही पूछताछ

कोस्ट गार्ड की नाव समुद्र पावक के अधिकारियों को इस नाव में 9 क्रू मेंबर मिले हैं। कोस्ट गार्ड ने इन क्रू मेंबर्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें पूछताछ के लिए पोरबन्दर ले जाया जा रहा है।

Updated on: 02 Oct 2016, 03:48 PM

नई दिल्ली:

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात तट में एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। कोस्ट गार्ड की नाव समुद्र पावक के अधिकारियों को इस नाव में 9 क्रू मेंबर मिले हैं। कोस्ट गार्ड ने इन क्रू मेंबर्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें पूछताछ के लिए पोरबन्दर ले जाया जा रहा है। इस बोट को सुबह करीब 10.15 बजे पकड़ा गया।

उरी हमले के बाद सेना को अलर्ट पर रखा गया है। भारतीय कोस्ट गार्ड समुद्र में आने जाने वाली हर नाव और एयरक्राफ़्ट पर नज़र रखता है।