logo-image

दिल्ली सरकार के काम में रोड़ा अटकाना चाहती है मोदी सरकारः सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर एसीबी और केंद्र सरकार पर हमला बोला।

Updated on: 14 Oct 2016, 04:54 PM

नई दिल्ली:

दिल्‍ली महिला आयोग (डीसीडब्‍ल्‍यू) की भर्ती में अनियमितता के मामले में दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया से शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पूछताछ की। एसीबी ने मनीष सिसोदिया से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।

पूछताछ के बाद सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर एसीबी और केंद्र सरकार पर हमला बोला। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, ''एसीबी बेवजह परेशान कर रही है। एसीबी ने मुझसे पूछताछ की लेकिन मेरा दोष नहीं बताया।''

इसे भी पढेंः डीसीडब्‍ल्‍यू भर्ती मामले में एसीबी ने की सिसोदिया से पूछताछ

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ''कुछ लोगों को हमारा काम बर्दाश्त नहीं हो रहा है। केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली सरकार जितनी तेजी से लोगों के काम कर रही है उसे रोका जाए''