logo-image

अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने बढ़ाई ब्याज़ दरें, डॉलर हो सकता है महंगा

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इस साल पहली बार ब्याज दरों में इजाफा किया है।

Updated on: 15 Dec 2016, 09:24 AM

वाशिंगटन:

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इस साल पहली बार ब्याज दरों में इजाफा किया है।

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (फेड) ने पिछली बार दिसंबर 2015 में ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया था।

बुधवार को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब अमेरिका में ब्याज दरें बढ़कर 0.50 से 0.75 फीसदी हो गई है।

फेड चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के संकेत दिख रहे हैं, नई नौकरियों के मौकों के बढ़ने की उम्मीद दिख रही है। फेड 2 फीसदी मंहगाई दर के लक्ष्य पर कायम है।

उन्होंने कहा, " इस फैसले के को लेने में हमने देखा हैं कि आर्थिक स्थिति मज़बूत हुई है। खासकर रोज़गार सृजन और महंगाई दर को काबू करने में। समिति ने आर्थिक प्रगति को देखते हुए फैसला लिया कि दरों में बढ़ोतरी करने का ये सही समय है।"

उन्होंने कहा, "फेड चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के संकेत दिख रहे हैं, नई नौकरियों के मौके और बढ़ने की उम्मीद दिख रही है। फेड 2 फीसदी मंहगाई दर के लक्ष्य पर कायम है। ऐसे में आगे दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद और बढ़ गई है।"

येलेन ने कहा कि पिछले छमाही में देश ने आर्थिक प्रगति की है।