logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी और उनके जबरा फैन डोनाल्ड ट्रंप की ये 7 कॉमन बातें

डोनाल्ड ट्रंप ने हैरतगेंज जीत के साथ विश्व के सबसे शाक्तिशाली देश की बागडोर अपने हाथों में ले ली हैं। वहीं दूसरी ओर दुनिया की निगाहें भी अब अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगामी नीतियों और अन्य देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से उनके रिश्तों को लेकर टिकी हैं।

Updated on: 09 Nov 2016, 07:50 PM

नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रंप ने हैरतगेंज जीत के साथ विश्व के सबसे शाक्तिशाली देश की बागडोर अपने हाथों में ले ली हैं। वहीं दूसरी ओर दुनिया की निगाहें भी अब अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगामी नीतियों और अन्य देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से उनके रिश्तों को लेकर टिकी हैं। खैर, पहले से ही नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए ट्रंप की पीएम मोदी के साथ अच्छे रिश्ते होने की संभावना जताई जा रही है। ट्रंप अपनी डिबेट में भी खुले तौर पर प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधते और उनकी नीतियों से प्रभावित नजर आए।

दरअसल, उनके इस अंदाज को मोदी का जबरा फैन भी कहते हैं, तो आइए जानते हैं इन दोनों कॉमन मैन में क्या खास बातें हैं कॉमन, जो उन्हें ला देंगी और भी करीब।

1. विरोधियों की तारीफ

मोदी: 26 मई 2014 को प्रचंड बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की जिस अंदाज में तारीफ की थी, वह सच में बेहद काबिलेतारिफ थी। वहीं सत्ता संभालने से पहले उन्होंने मनमोहन सिंह से मुलाकात भी की थी।

ट्रंप: डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सबसे पहले हिलेरी को याद किया और कहा, 'हिलेरी ने मुझे फोन किया। हम सबको बधाई दी। विदेश मंत्री के तौर पर देश हिलेरी के काम को याद रखेगा।'

2. सबके साथ और देश के विकास की बात

मोदी: मोदी ने शुरू से ही सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया है। जाति-धर्म के बदले राष्ट्रहित की बात को सर्वोपरी रखा है।

ट्रंप: ट्रंप ने जीत के बाद कहा, मैं रिपब्लिकन-डेमोक्रेट सबका प्रेसिडेंट हूं और सबको साथ लेकर चलूंगा।'

3. दूसरे देशों से मजबूत रिश्ते

मोदी: मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में सार्क नेताओं को बुलाया था, जिसमें नवाज शरीफ समेत कई पड़ोसी नेताओं ने शिरकत की थी।

ट्रंप: ट्रंप ने कहा है कि वह किसी देश या किसी शख्स से दुश्मनी नहीं रखेंगे। अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।

4. आगे की सोच

मोदी: विदेश नीति हो या फिर किसी नेता से मुलाकात, मोदी हमेशा ही आगे हाथ बढ़ाते रहे हैं।

ट्रंप: ट्रंप ने कैम्पेन में विदेश नीति को बेहतर बनाने की बात की। पर्सनल लेवल पर कनेक्शन अच्छा है।

5. राजनीति को लेकर गंभीर

मोदी: मोदी की राजनीति में गंभीरता की एक अपनी जगह है, लेकिन आमोद-विनोद, हास्य, कमेंट की जगह होनी चाहिए।

ट्रंप: विवादित रह चुके ट्रम्प ने कहा, 'पॉलिटिक्स बड़ी नैस्टी (गंदी) चीज है।'

6. अबकी बार ट्रम्प सरकार

मोदी: लोकसभा चुनाव के दौरान अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया गया था।

ट्रंप: अमेरिका में भी ट्रंप के समर्थन में आए लोगों ने अबकी बार, ट्रंप की सरकार का कैम्पेन चलाया है।

7. नए आयाम पर नजर

मोदी: मोदी ने कहा, 'सिद्धांतों, मूल्यों के बल पर 21वीं सदी को भारत की सदी और विश्वगुरु बनाऊंगा।'

ट्रंप: वहीं ट्रंप ने कहा, 'अपने आदर्शों का ख्याल रखते हुए अमेरिका को फिर से ग्रेट बनाऊंगा।'

कॉमन मैन की ये 7 कॉमन बातें जानने के बाद हर कोई कह सकता है कि दोनों के विचार और काम करने का तरीका लगभग एक जैसा है, ऐसे में भारत और अमेरिका के रिश्तों को शीर्ष मुकाम मिलेगा इसमें कोई संशय नहीं है।