logo-image

नोट बैन पर केजरीवाल की पार्टी ने बोला हमला, पीएम के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं। नोट बंद करने से पहले कोई तैयारी तक नहीं की गई थी।

Updated on: 10 Nov 2016, 10:02 AM

नई दिल्ली:

500 और एक हजार के नोट बैन किए जान को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी नेता संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस फरमान से गरीब परेशान हो रहे हैं। कालाबाजारी शुरू हो चुकी है। सरकार को इसकी चिंता नहीं है।

नोट बैन करने को लेकर संजय सिंह ने पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं। नोट बंद करने से पहले कोई तैयारी तक नहीं की गई थी।

इसे भी पढ़ेंः आखिर कौन है वह शख्स जिसकी सलाह पर पीएम ने बंद किए 500-1000 के नोट

सजय सिंह ने जेटली पर निशाना साधते हुए कहा उन्होंने कहा है कि जमा पूंजी पर टैक्स देना होगा। सरकार गरीब आदमी पर दबाव डाल रही है। आप नेता ने कहा कि उस परिवार की परेशानी समझिए जिसकी बेटी की शादी है।