logo-image

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर नंबर 01 बनी टीम इंडिया ,सीरीज पर भी जमाया कब्जा

कोलकाता में टीम इंडिया और मेहमान न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का खेल जारी

Updated on: 03 Oct 2016, 05:05 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ही भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर टेस्ट में नंबर वन होने का ताज अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद ना सिर्फ टीम इंडिया ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया बल्कि आईसीसी टेस्ट रैकिंग में भी पाकिस्तान को पछाड़ कर नंबर वन बन गई ।

भारत ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 376 रन का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 197 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने ये मैच 178 रनों से जीत लिया है।

न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करने आए लैथम ने 74 रन की पारी खेली लेकिन वो भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। लैथम के अलावा कोई भी किवी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज शमी, स्पिनर अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा ने 3-3 विकेट मिले।

गौरतलब है कि पहली पारी में भारतीय टीम ने 316 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 204 रन ही बना पाई थी।