logo-image

राज्यसभा में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह लेंगी महाभारत की 'द्रौपदी'

महाभारत की अभिनेत्री और बीजेपी नेता रूपा गांगुली को बीजेपी ने राज्यसभा के लिए मनोमनीत किया है।

Updated on: 05 Oct 2016, 09:42 AM

नई दिल्ली:

महाभारत की द्रौपदी और बीजेपी नेता रूपा गांगुली को बीजेपी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा राज्‍यसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने के बाद बीजेपी ने उनकी जगह उच्‍च सदन के लिए एक्‍टर रूपा गांगुली को नामांकित किया है।

बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ही महीने पहले बीजेपी के नेतृत्‍व से नाराज होकर राज्‍यसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया था।

गौरतलब है कि चार महीने पहले ही बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से रूपा गांगुली ने अपना पहला चुनाव लड़ा था। रूपा गांगुली की बेदाग छवि को देखते हुए बीजेपी ने इस बात की पूरी उम्मीद रखी थी कि लेकिन वह तृणमूल कांग्रेस उम्‍मीदवार और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्‍मीरतन शुक्‍ला से वह हार गईं थीं।

टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'द्रौपदी' का किरदार निभाकर रूपा गांगुली सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने 2015 में बीजेपी में शामिल हुई हैं और उसके बाद कई कारणों से वह सुर्खियों में रही हैं। राज्यसभा में रूपा गांगुली, सुरेश गोपी और एक्‍टर रेखा की लाइन में शामिल होंगी।