logo-image

बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट निफ्टी ने भी लगाया गोता

रुपये में कमजोरी और एफआईआई की बिकवाली से घरेलू बाजारों पर दबाव बना हुआ है। इस कारण शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली।

Updated on: 15 Nov 2016, 10:44 AM

नई दिल्ली:

शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 257 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 26560 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी 8200 के नीचे गोता लगा दिया। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 37 पैसा कमजोर हुआ। 

रुपये में कमजोरी और एफआईआई की बिकवाली से घरेलू बाजारों पर दबाव बना हुआ है। इस कारण शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.4 फीसदी तक टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक गिर गया है।